Ac Water Use: जानिए एसी से निकलने वाले पानी का किन कामों में कर सकते है इस्तेमाल

0
131
Ac Water Use: जानिए एसी से निकलने वाले पानी का किन कामों में कर सकते है इस्तेमाल
Ac Water Use: जानिए एसी से निकलने वाले पानी का किन कामों में कर सकते है इस्तेमाल

दिनभर में 5-7 लीटर पानी निकाल देता है एसी
Ac Water Use (आज समाज) नई दिल्ली: आपने अक्सर सुना होगा कि एसी के पानी का इस्तेमाल पौधों को पानी देने के लिए या गाड़ी धोने के लिए कर सकते हैं। पानी की बचत करने के लिए यह तरीका काफी अच्छा है। लेकिन कुछ चीजों में इस पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे एसी से निकलने वाले पानी के इस्तेमाल के बारे में।

घर की साफ-सफाई में लाया जा सकता है इस्तेमाल

गर्मियों में चलने वाला एसी दिनभर में 5-7 लीटर पानी निकाल देता है। इस पानी को कई लोग फेंकने के बजाए उपयोग में लाते हैं। बेशक इसे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन पौधों को सींचने या घर की सफाई करने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीने या खाना पकान में नहीं कर सकते इस्तेमाल

एसी का पानी कमरे के अंदर की हवा में नमी से बनता है। जब एसी इस हवा को खींचकर ठंडा करता है तो इसमें मौजूद नमी पानी के कणों में बदल जाती है। यह पानी एसी के ड्रेन से बाहर निकल जाता है। एसी का पानी दिखने में साफ होता है लेकिन इसे पीने या खाना पकाने के लिए बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पानी में धूल, धातु के कण, बैक्टीरिया और माइक्रो पार्टिकल्स होते हैं मौजूद

एसी का पानी दिखने में भले ही साफ लगे, लेकिन इसमें धूल, धातु के कण, बैक्टीरिया और माइक्रो पार्टिकल्स मौजूद हो सकते हैं। यानी ये साफ तो होता है, लेकिन इतना भी शुद्ध नहीं होता कि इसे खाने-पीने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सके।

बैटरी में भी नहीं डालना चाहिए एसी से निकलने वाला पानी

लेकिन अगर आप एसी के पानी को बैटरी में डालते हैं तो बैटरी की प्लेट्स को नुकसान हो सकता है। इससे केमिकल रिएक्शन की संभावना बढ़ जाती है और बैटरी की उम्र घट सकती है। इतना ही नहीं, खराब स्थिति में बैटरी में लीकेज हो सकती है या बैटरी फट भी सकती है। इसलिए तकनीकी सलाह यही है कि बैटरी में केवल मान्यता प्राप्त डिस्टिल्ड वॉटर ही डालें।