Virologist Shahid Jameel resigns, alleges, the government was not taking the right decision: वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील का इस्तीफा, आरोप, सरकार नहीं ले रही थी सही निर्णय

0
269

नईदिल्ली। देश मेंकोरोना वायरस का प्रकोप जारी। कोरोना वायरस केबदलतेवेरिंयट सेदेश मेंकई मौतेंहुई हैं। लाखों लोग हर रोज इस कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना केबदलतेस्वरूप और उसकेलक्षणोंकी पहचान करनेवाले देश के कंसोर्टियम के साइंटिफिक एडवाइजर ग्रुप के अध्यक्ष शाहिद जमील नेआज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वायरस के जीनोम स्ट्रक्चर की पहचान डा.ॅ शाहिद पर थी। बता दें कि डॉ शाहिद केअपनेपद से इस्तीफा देने की वजह केंद्र सरकार केसाथ टकराव को माना जा रहा है। शाहिद जमील ने कुछ समय पूर्वअखबार न्यूयॉर्क टाइम्स मेंलेख लिखा था। इस लेख में कोरोना से संबंधित कुछ सुझाव दिए गए थे। लेकिन देश में पॉलिसी के चलते उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है। अमेरिकी अखबार में छपे लेख में शाहिद नेस्पष्ट किया था कि डाटा के आधार पर निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं। उन्होंने इसे की कारण बताया था कि भारत मेंमहामारी बेकाबू होती जा रही है। उन्होंने अपने इसी लेख में इस बात का जिक्र किया था कि उनके सुझावों को लेकर उन्हें अपने साथियों का पूरा सहयोग है और ये लोग मानते हैं कि कोविड से लड़ने में उनके सुझाव उपयोगी हैं। लेकिन सरकार ने उनके सुझावों पर अमल नहीं किया था।

SHARE