Vaccine War on Corona – Immunization campaign begins from tomorrow, PM Modi will address the country: कोरोना पर वैक्सीन वार- टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत कल से, देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

0
210

नई दिल्ली। कोरोना वायरस नामक महामारी ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तबाही फैला दी थी। कई देशों में लॉकडाउन रहा जिसकेकारण वहां की अर्थव्यवथा पर गहरी चोट हुई। हजारों लाखोंलोगों केमौत इस महामारी की चपेट मेंआने से हो गई। अब इस बीमारी का वैक्सीन तैयार कर लिया गया है। विश्व के कई देशों ने इस वैक्सीन को तैयार कर लिया। भारत में उन अग्रणी देशों मेंहै जहां केवैज्ञानिकों ने यह कार्यसफलता पूर्वक किया है। अब भारत में 16 जनवरी यानी शनिवार सेकोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह देश को संबोधित करेंगे। संभव है कि शनिवार को पीएम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इस टीकाकरण अभियान को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए निर्धारित दिनों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण के पहले अभियान में सबसे पहले देश के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर की उम्र वालों को टीका दिया जाएगा और फिर 50 साल के अंदर वाले उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल, किडनी या अन्य कोई संबंधित बीमारी है। गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान से पहले सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेज दी गई हैं। इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुडेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। यह टीकाकरण अभियान जन भागीदारी के सिद्धांत के तहत प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा जिसमें पहले चरण के तहत सरकारी व निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

SHARE