UP government strict on love jihad cases, CM directs action: लव जेहाद के मामलों के प्रति यूपी सरकार सख्त, सीएम का काड़ी कार्रवाई का निर्देश

0
194

लव जेहाद या प्रेम जाल में लड़ियों को फंसाकर धर्मपरिवर्तन कर शादी करने के मामलों पर यूपी सरकार सख्ती दिखा रही है। अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को इसके लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया है। प्रदेश में लव जेहाद की घटनाओं को रोकनेके लिए योजना तैयार की जा रही है। अपनी पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण करानेके प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक मेंहाल के दिनों में महिलाओं के साथ राज्य में हो रहे उत्पीड़न पर सख्त दिखे और अपनी नाराजगी जताई। बता दें कि हाल के दिनों में मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने केमामलों की समीक्षा की गई। इसमें लखीमपुर खीरी व मेरठ में लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी। ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी एचसी अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

SHARE