Under our rule, farmers average three times the annual average – Mamta Banerjee: हमारे शासन में किसानों की औसत वार्षिक तीन गुनी हुई-ममता बनर्जी

0
160

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पिछले आठ साल में पश्चिम बंगाल के किसानों की औसत वार्षिक आय तीन गुनी हुई है। उन्होंने विशेषतौर पर फसल बीमा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की सहायता के बिना ही यह योजना चलाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘कृषक बंधु’ योजना से करीब 72 लाख किसान परिवारों को लाभ होगा। बता दें कि ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। इस दिन को किसान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के सभी किसानों को मेरी शुभकामनाएं।’इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ‘किसानों की औसत वार्षिक आय तिगुनी होकर 91,000 रुपये (2010-11 में) से 2.91 लाख रुपये (2018 में) हो गई है। किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण ढाई गुणा बढ़कर 2011 में 27 लाख से 2019 में 69 लाख हो गया। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।’

SHARE