Two women officers on board a naval warship for the first time in India: भारत में पहली बार नौसेना के युद्धपोत पर तैनात हुर्इं दो महिला अधिकारी

0
197

कोच्चि । अब महिलाओंकी तैनाती भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में भी होगी। यह पहली बार है कि दो महिलाओं को इसमें तैनात करने का फैसला लिया गया है। सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्‍यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को ‘आॅब्जवर्स’ (एयरबोर्न टैक्टिशियंस) के रूप मेंनौसेना के हैलीकॉप्टर स्ट्रीम में तैनात किया जाएगा। फ्रंटलाइन वॉरशिप्स में महिलाओं की यह पहली तैनाती होगी। बता दें कि इसके पहले महिलाओं की नियुक्ति को एंट्री को विंग एयरक्राफ्ट तक ही सीमित रखा गया था। दोनों महिलाएं नौसेना के 17 अधिकारियों के समूह में हिस्सा है और जिन्हेंआईएनएस गरुड़ में आयोजित एक समारोह में ‘आॅब्जर्वर्स’ के रूप मेंतैनाती को लेकर ‘विंग्स’ से सम्मानित किया गया। ग्रुप में नियमित बैच के 13 अधिकारी और शॉर्ट सर्विस कमीशन बैच की चार महिला अधिकारी शामिल थीं। समारोह की अध्यक्षता चीफ स्टाफ आॅफिसर (ट्रेनिंग) रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने की, जिन्होंने अधिकारियों को पुरस्कार और प्रतिष्ठित ‘विंग्स’ भेंट किए। एडमिरल एंटनी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसमें पहली बार महिलाओं को हेलीकॉप्टर आॅपरेशंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा, जो अंतत: भारतीय नौसेना के युद्धपोतों में महिलाओं की तैनाती का मार्ग प्रशस्त करेगा। बयान के अनुसार, 91वें नियमित कोर्स और 22वें एसएससी आॅब्जर्वर कोर्स के अधिकारियों को हवाई नेविगेशन, उड़ान प्रक्रियाओं, हवाई युद्ध में नियोजित रणनीति, पनडुब्बी रोधी युद्ध आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बयान में कहा गया है कि ये अधिकारी भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमानों की सेवा करेंगे।

SHARE