There has been a decrease in the number of new corona patients in the last 24 hours: बीते 24 घंटों में नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, मिले 12, 286 नए मरीज

0
218

नईदिल्ली। देश में कोरोना केमामलों में एकाएक वृद्धि होने लगी थी। चार दिनों तक रोजाना 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जिससेचिंता बढ़ने लगी थी। सरकारें भी कुछ सख्त कदम उठा रहीं हैं। हालांकि इस संबंध मेंमंगलवार को थोड़ी राहत की खबर मिली। कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आए। सोमवार को कोरोना के नए मामलों की ंसख्या 15,510 नए मामले सामनेआए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 12,286 नए कोरोना केमामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.11 करोड़ के पार चला गया है। अब देश में संक्रमित मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है। अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 91 लोगों ने दम तोड़ा। इसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना वायरस की चपेट से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,98,921 हो गया है। एक ओर जहां कोरोना की संख्या मेंफिर से वृद्धि देखने को मिली थी वहीं दूसरी ओर देश मेंकोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक देश में 1,48,54,136 लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है। एक मार्च से टीकाकररण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस चरण में बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाईजाएगी। इस चरण की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक लेकर की।

SHARE