The threat of corona is increasing rapidly, after Maharashtra, now strictly in Madhya Pradesh: कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा, महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में सख्ती

0
364

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में भी कई स्थानों पर कोरोना केमामले बढ़ रह ेहैं। महाराष्ट्रकेअलावा भी कईअन्य राज्यों में भी कोविड-19 के नए मामलेमें बेहद तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए, जोकि इस साल के दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं। महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जिसमें कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कई तरह की पाबंदिया लगा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने टीम को नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना प्रसार को रोकने वाले अन्य जरूरी कदमों पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कल एक बैठक आयोजित की जाएगी, अगर आवश्यक हुआ, तो नाइट कर्फ्यू समेत कुछ और जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गई।

SHARE