The new agriculture law worsens the atmosphere in Punjab – Captain Amarind Singh: नए कृषि कानून सेपंजाब में माहौल बिगड़सकता है- कैप्टन अमरिंद सिंह

0
227

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज शहीद भगत सिंह के 113वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देने उनके गांव खटकड़कला पहुंचे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी और वह केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल के खिलाफ धरने पर बैठ गए। कैप्टन के साथ कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ व उनके मंत्री-विधायक भी मौजूद रहे। धरने पर बैठे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार ने आईएसआई जैसी देश विरोधी एजेंसियों के विरोध में बहुत अच्छा काम किया है। जबकि केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर प्रदेश की शांति बिगाड़ दी है। आईएसआई माहौल बिगड़ने पर लाभ उठाने की कोशिश करती है, लेकिन उनकी सरकार पंजाब का माहौल नहीं बिगड़ने देगी। उन्होंने साफ कहा कि नए कृषि कानून आने के बाद माहौल खराब होगा, लोगों की रोटी छीनी जााएगी तो विरोध करेंगेही। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से निवेदन करेंगे कि पंजाब में किसानों की लड़ाई में हिस्सा लें। कैप्टन ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में पंजाब सरकार को सुखबीर बादल की मदद की जरुरत नहीं। पंजाब में अकाली दल जनाधार खो चुका है तथा पंजाब सरकार नए कृषि बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है।

SHARE