Some decrease in Corona cases in India, 83,809 new positive cases in last 24 hours: भारत में कोरोना के मामलों में कुछ कमी, बीते चौबीस घंटों में 83,809 नए पॉजिटिव केस

0
155

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अत्यधिक बढ़ गईहै। यह आंकड़ा चिंताजनक है। लेकिन कोरोना संक्रमण रुकनेका नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि बीते कई दिनों से यह संख्या नब्बेपंचानवे हजार के आस-पास आ रही थी लेकिन इसमें कुछ कमी देखने को मिली। बीतेचौबीस घंटे में 83,809 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 49 लाख मामले सामने आ चुके हं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 1054 कोरोना मरीजों की जान चली गई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों की संख्या 49,30,237 हो गया है। इनमें से 9,90,061 एक्टिव केस हैं। साथ ही 38,59,400 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोरोना महामारी से अब तक 80,776 मरीजों की जान चली गई है।

SHARE