Riya Chakraborty used to smuggle drugs, supply to high profile people: रिया चक्रवर्ती करती थी ड्रग्स तस्करी, हाईप्रोफाइल लोगो को थी सप्लाई

0
164

सुशांत सिंह राजपूत की मौत केमामले ड्रग्स कनेक्शन मिला है। जिसमेंएनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर बताया है। सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉम्बे हाई कोर्ट मेंयह बातें कहीं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने अपना जवाब दाखिल किया और लिखा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रिया ने ड्रग तस्करी को फाइनेंस किया। वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से निकाले गए रिकॉर्ड बताते हैं कि रिया चक्रवर्ती ना केवल लगातार इसका सौदा करती थीं, बल्कि इस अवैध कारोबार को फाइनेंस भी करती थीं। एनसीबी ने एफिडेविट दाखिल किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे यह जानते हुए भी रिया चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया। उनकी ड्रग्स लेने की बात पर पर्दा भी डाला। साथ ही एनसीबी ने यह भ्ी कहा कि रिया चक्रवर्ती ने यह जानते हुए कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स ले रहे हैं, उन्होंने इसे प्रश्रय दिया। मौजूदा आवेदक ने उपने घर में ड्रग्स को स्टोर किया और सुशांत सिंह राजपूत को भी देती थी। जांच एजेंसी की ओर से यह भी कहा कि हाईप्रोफाइल लोगों के लिए ड्रग डिलीवरी से जुड़ी हुई थीं। एनसीबी ने कहा, ”वह हाई सोसायटी पर्सनैलिटीज से जुड़े ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वह ड्रग्स तस्करी में शामिल थीं। रिया चक्रवर्ती ड्रग डिलीवरी करतीं थीं और क्रेडिड कार्ड, कैश और पेमेंट गेटवे के जरिए पेमेंट करती थीं।”

SHARE