Remove Anurag Thakur and Pravesh Verma from the list of star campaigners – Election Commission; अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाएं-चुनाव आयोग

0
160

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आने से सियासी आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के आपत्तिजनक बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ उनके बयानों को लेकर कार्रवाई की। चुनाव आयोग ने भाजपा से दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से दोनों नेताओं का नाम हटाने को कहा है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने नारे लगवाए थे- ‘देश के गद्दारों को, गोली मारों…’। समाचार एजेंसी के अनुसार चुनाव आयोग ने इन दोनों ही नेताओं को अगली सूचना तक तुरंत प्रभाव से स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम हटाने का आदेश भाजपा को दिया है। चुनाव आयोग ने सांसद प्रवेश सिंह वर्मा को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन के संबंध में नोटिस भी जारी किया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने के कारण चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करार देते हुये मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और दो दिन में जवाब मांगा था। ठाकुर से 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है। आयोग ने इस मामले में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

SHARE