Rajiv Sharma, who earned 40 lakhs by giving information related to defense to China, used to get $ 1000 on every spying information: रक्षा संबंधी सूचना चीन को देकर कमाए 40 लाख, राजीव शर्मा को हर जासूसी की सूचना देने पर मिलते थे 1000 डॉलर

0
249

नई दिल्ली। चीनी के लिए जासूसी करने और भारत की रक्षा संबंधी अहम सूचनाएं चीन को देने के मामले में पत्रकारा राजनीव शर्मा को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप मेंफ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा ने चीन को सूचना देकर डेढ़ साल में चालीस लाख रुपए कमाए। राजीव शर्मा को हर अहम सूचना के बदले 1000 डॉलर मिलते थे। यह सभी सूचनाएं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने दी। उन्होंने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकार से संबंधित चौकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि राजीव शर्मा चीनी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ में रक्षा मामलों पर लेख लिखते थे और वर्ष 2016 में चीनी एजेंट के संपर्क में आए थे। वह कुछ चीनी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में भी थे। डीसीपी ने बताया कि पत्रकार राजीव शर्मा 2016 से 2018 तक चीनी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील रक्षा और रणनीतिक जानकारी देने में शामिल थे। इसके लिए वह विभिन्न देशों में कई स्थानों पर चीनी खुफिया अधिकारियों से भी मिलते थे। इन मीटिंग्स में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर, सीमा पर सेना की तैनाती और सरकार द्वारा तैयार रणनीति आदि की जानकारी साझा की जाती थी।

SHARE