Radhuvansh Yadav distanced himself from Lalu’s RJD after 32 years, thirty words ended with 32 years: रधुवंश यादव ने 32 साल बाद लालू की राजद से किया किनारा, तीस शब्दों खत्म हुआ 32 साल का साथ

0
218

पटना। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता और लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव केसाथ रहेपूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज एक छोटा सा पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि रधुवंश प्रसाद लालू यादव के साथ पार्टी में कंघे से कंघा मिलाकर पिछले 32 वर्षोंसे पार्टी के साथ थे। बता दें कि रधुवंश यादव इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू को सिर्फ 30 शब्दों की चिट्ठी लिख कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रोंके अनुसार राजद में अब लालू यादव के बेटों का वर्चस्व है और रधुवंश प्रसाद का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया था कि जो पार्टी से जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं। हालांकि बता दें कि बिहार विधासभा चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा बड़ेराजद के लिए बड़ा नुकसान कर सकता है। पत्र में रधुवंश यादव ने लिखा…
‘सेवा में,
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय
रिम्स अस्पताल, रांची।

जननायक कपूर्री ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं।

पार्टी के नेता, कार्यकतार्ओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें।

रघुवंश प्रसाद सिंह
10-09-2020′

रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। इसी कारण उन्होंने पहले ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से ये चर्चा चल रही थी कि वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। हाल के दिनों में राजद के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।

SHARE