Police claimed, Omar Khalid believed they were well-planned: पुलिस का दावा किया, उमर खालिद ने माना सुनियोजित थे

0
178

दिल्ली दंगोंके मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से दिल्ली पुलिस की पूछताछ मेंबात सामने आई हैं कि उमर खालिद ने दंगों की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। बहुत ही सुनियोजित तरीके से दंगों की साजिश रची गईऔर इसका खुलासा पुलिस ने की है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट मंगा ली है और उसका विश्लेषण कर रही है। उमर खालिद के मोबाइल से 40 जीबी डेटा दंगों से संबंधित मिला है। स्पेशल सेल ने उमर खालिद को दस दिन की पुलिस रिमांड पर ले रखा है। उमर खालिद दिसंबर 2019 में ही दंगों की साजिश में जुट गया था यह जानकारी पुलिस को जांच में पता लगा है। उमर खालिद ने पूर्वी दिल्ली में कई जगह पर भड़काऊ भाषण दिया था। उमर खालिद कई व्हाट्स एप ग्रुप से भी जुड़ा हुआ था। वह ग्रुप के माध्यम से दंगों की भूमिका तैयार कर रहा था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में जो पूरक आरोपपत्र तैयार किया है, उनमें पिंजरा तोड़ की सदस्यों ने उमर खालिद की साजिश के बारे में काफी खुलासा किया है।

SHARE