PM will conduct aerial survey of Bengal and Odisha: पीएम करेंगे बंगाल और ओडिशा हवाई  सर्वेक्षण

0
290

पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम यास चक्रवात केकारण हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेंगे। चक्रवात यास के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने पीएम शुक्रवार को दोनों राज्यो मेंजाएंगे। उनका दौरा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से शुरु होगा। इसकेबाद वह समीक्षा बैठक करेंगे। वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में चक्रवात केकारण हुए नुकसान का हवाईसर्वेकरेंगे। पश्चिम बंगाल में भी हवाई सर्वेक्षण करने केबाद पीएम समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद होंगी। इस मीटिंग में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रह सकती हैं।
बुधवार सुबह यास चक्रवात ओडिशा के धमरा पोर्ट पर पहुंचा था। 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ यह चक्रवात आगे बढ़ा है। बतौर सीएम ममता बनर्जी इस चक्रवात से राज्य में 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं 3 लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। चक्रवात ने बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी नुकसान किया है। वहीं ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जगतसिंह पुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, केंओझार और मयूरभंज जिले  में इस चक्रवात भारी नुकसान किया है।

SHARE