Plasma Bank will start in Delhi in two days: दिल्ली में दो दिनों में शुरू होगा प्लाजमा बैंक, सीएम केजरीवाल नेकिया कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों को प्लाजमा डोनेट करने का निवेदन

0
172

नई दिल्ली। दिल्ली केसीएम केजरीवाल नेआज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषणा की कि दिल्ली मे ंअब कोविड-19 केमरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा बैंक की शुरूआत की है। उन्होंने कहा यह बैंक आने वाले दो दिनों में शुरू हो जाएगा। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों से निवेदन किया कि वह प्लाजमा जरूर डोनेट करें। दिल्रली में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली मेंबीते चौबीस घंटे में 2889 नए कोविड-19 संक्रमितों की संख्या सामनेआई है। नए संक्रमितों की संख्या के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 83 हजार सेभी अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2889 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 83,077 हो गई है। अच्छी बात यह हैकि इसमें से 52,607 लोगों का इलाज किया गया है जिसके बाद यह मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 27,847 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। दिल्ली में141 नए कंटेनमेंट जोन तीन दिनों में बने हैं। जो चिंता का विषय है। बीते 26 जून से कंटेनमेंट जोन को नए सिरे से परिसीमन हो रहा है। बड़े-बड़े कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है। जिससे वहां बेहतर निगरानी के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो।

SHARE