Photos offering prayers in Nandababa temple viral, comments being made in favor of opposition: नंदबाबा मंदिर में नमाज अदा करते फोटो वायरल, पक्ष विपक्ष में हो रहे कमेंट

0
192

सोशल मीडिया पर ब्रज के नंदगांव स्थित नंदमहल मंदिर में दो लोगों के नमाज अदा करने ममला गर्मा रहा है। मंदिर नमाज अदा करते हुए फोटों पर पक्ष और विपक्ष दोनों में कंमेंट किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में यह फोटो तेजी सेवायरल हो रही है। बता दें कि ब्रज चौरासी कोस की यात्रा पर निकलेखुदाई खिदमतगार संस्था के दो सदस्यों के नंदगांव स्थित नंदमहल मंदिर में जौहर की नमाज अदा करने पर यह मामला गर्माया हुआ है। उनकेफोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंजिसमें वह नंदमहल मंदिर में नमाज अदा कर रहे हैं। हिंदुवादी संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों ने उनसे नमाज अदा करने की अनुमति नहीं ली थी। बताया जा रहा हैकि दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मुहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ ब्रज चौरासी कोस की यात्रा पर हैं। यह सभी शनिवार को नंद महल पहुंचे और दोपहर दो बजे जौहर की नमाज केवक्त नंदमहल मंदिर में ही नमाज अदा करने लगे। हालांकि इसके पहले मंदिर में उन्हें प्रसाद दिया गया। बाद में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने नमाज करने की कोई अनुमति नहीं दी थी। यात्री आए थे और उनकी बातचीत भी हुई थी, लेकिन नमाज अदा करने का मसला जानकारी में नहीं है। इस संबंध में हिंदूवादी संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यहां तक कि इन युवकों की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है। भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय ने कहा कि मंदिर में नमाज अदा कर शांत माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है। पंकज गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में नमाज अदा कर मंदिर की गरिमा से खिलवाड़ किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्दन लाल ने कहा मस्जिदों में रामायण, गीता के पाठ नहीं किए जा सकते तो मंदिर में नमाज क्यों अदा की गई?

SHARE