Photography will be heavy inside the aircraft, flight will be suspended for two weeks: विमान के भीतर फोटोग्राफी भारी पड़ेगी, दो सप्ताह के लिए उड़ान होगी निलंबित

0
262

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी और शिवसेना केसंजय राउत के साथ तल्ख बयानबाजी के कारण मीडिया मेंबेहद चर्चा में हैं। वह अपने घर हिमाचल से दो दिन नौ तारीख को मुंबई पहुंची उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया था। इन सबके बीच जब कंगना विमान से मुंबई जा रहीं थी तब कई टीवी पत्रकार उनकी बाइट लेने केलिए और उनसे बातचीत करने के लिए उसी विमान में मुंबई तक यात्रा कर रहे थे जिसमें वह थी। विमान मेंबार-बार वह कंगना के पास जाकर उनसे बाइट के लिए आग्रह कर रहे थे इस दौरान विमान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया गया जिसके बाद यह मामला डीजीसीए ने संज्ञाना में लिया था। अब नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।कंगना रनौत से बात करने के लिए पत्रकार से वि मान में भीड़ लगाते दिखे थे। इसके बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो से ‘उचित कार्रवाई करने को कहा था। बुधवार को विमान के भीतर के घटनाक्रम के एक वीडियो के अनुसार संवाददाता और कैमरामैन रनौत की प्रतिक्रिया लेने के लिए आपस में धक्कामुक्की करते और भीड़ लगाते देखे गये।

SHARE