Number of infected in the country crosses 57 lakhs, 1129 infected deaths in last 24 hours: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में1129 संक्रमितों की मौत

0
160

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दिन में हजारों नए मरीजों के साथ बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 86,508 रही है। जबकि पिछले चौबीस घंटे में 1,129 लोगों की जान कोरोना वायरस से चली गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। इस संख्या में 9,66,382 संक्रीय कोरोना वायरस के मामले हैं। जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । जबकि 91,149 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो गई है। देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। आंकड़ो के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है।

SHARE