Now Kangana Ranaut on Maharashtra government’s target, Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh said – Mumbai Police will investigate Kangana’s case of taking drugs: अब कंगना रनौत महाराष्ट्रसरकार के निशाने पर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- कंगना के ड्रग्स लेने के मामलेमेंमुंबई पुलिस करेगी जांच

0
165

मुंबई। कंगना रनौत इस वक्त शिवसेना की निशाने पर हैं। कंगना रनौत सुशांत सिंह मामले में मुखर होकर बोल रहीं हैं और बॉलीवुड के कईबड़े प्रोडक्शन हाउस और अभिनेताओं को निशाने पर लिया है। अब कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ गईहैं। महाराष्ट्र सरकार अब कंगना के ड्रग्स लेने के संबंध में जांच करेगी। वहीं दूसरी ओर बीएमसी भी कंगना रनाउत के आॅफिस पहुंची। कंगना के दफ्तर पर बीएमसी ने नोटिस चिपका दिया है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री नेकंगना के ड्रग्स लेने के मामले की मुंबई पुलिस से जांच कराने की बात कही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा, ”विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक की अपील पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते थे, जिसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें भी इसके लिए मजबूर किया। मुंबई पुलिस इसकी जांच करेगी। बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई केसंदर्भ में कहा था कि मुंबई पीओके की तरह लगने लगा है। जिस पर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई थी। गौरतलब है कि संजय राउत शिवसेना और कंगना रनौत केबीच जुबानी जंग जारी है। संजय राउत ने कंगना को हरामखोर तक कह दिया हालांकि बाद में इस पर संजय राउत ने सफाई भी दी। वहींपहले कंगना ने कहा कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भी कहा था कि कंगना मुंबई आएंगी तो पार्टी की महिला कार्यकर्ता उनका मुंह तोड़ देंगी। सरनाईक के इस बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है।

SHARE