Nearly four thousand crores will come to the government with the sale offer of IRCTC: आईआरसीटीसी की ब्रिकी पेशकश से सरकार के पास आएंगे लगभग चार हजार करोड़

0
261

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) में सरकार को चार हजार करोड़ मिलने की उम्मीद है। आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी की आॅफर फॉर सेल (ओएफएस) पेशकश से सरकार 4,374 करोड़ रुपयेबनाने का प्रयास कर रहकी हैऔर इस बिक्री पेशकश शुक्रवार को बंद हो गई। बिक्री पेशकश केअंतर्गत प्रवर्तक सरकार ने कुल मिलाकर 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचनेको कहा। बिक्री के लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 1,367 रुपयेरखा गया हैयानी एक शेयर का मूल्य 1367 होगा। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) सचिव तुहीन कांत पांडेने अपनेट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा की कि ‘आईआरसीटीसी का ओएफएस खुदरा निवेशकों से 109.84 फीसदी अभिदान पाने के साथ मजबूत भागीदारी दिखाते हुए बंद हो गया। हम इस सौदे को सफल बनाने और बेहतर भागीदारी करने के लिए सभी निवेशकों का धन्यवाद करते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस बिक्री पेशकश के पूरा होने के साथ ही आईआरसीटीसी सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) नियम का अनुपालन करने वाली कंपनी बन गई है। आईआरसीटीसी में सरकार की 87.40 फीसदी हिस्सेदारी है।

SHARE