Maharashtra minister Chhagan Bhujbal corona infected, tweeted information: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

0
196

नईदिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण मुंबई में अमरावती में लॉकडाउन लगा दिया है। सरकार नए कोरोना केमरीजोंकी संख्या बढ़ने से चिंता मेंहै। कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़नेसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दो-तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अलावा भी कुछ राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय है। हालांकि दूसरी ओर सरकार वैक्सीनेशन भी तेजी से चला रही है। जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके। हालांकि भारत की जनसंख्या को देखते हुए यह एक बड़ा कार्यहै। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन क ेडोज दिए जा रहे है।

SHARE