Lockdown extended till 31 July due to corona infection in Maharashtra: महाराष्ट्र मेंकोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा

0
161

मुंबई। महाराष्ट्रमें कोरोना संक्रमण देश में सबसे अधिक है। महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 31 जुलाईतक बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य में अभी लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण केमामलों में वृद्धि हो रही है। जिसकी वजह से 30 जून को लॉकडाउन नहीं हटेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में धीरे-धीरे ठील दी जाएगी। मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने आदेश में कहा कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए। सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए। महाराष्ट्र सरकार ने आपातकालीन, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कोषागार, आपदा प्रबंधन, पुलिस को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को 15 फीसदी स्टाफ या 15 व्यक्तियों जो अधिक हो उसके साथ काम करना होगा। यह भी कहा गया कि सभी निजी कार्यालय 10 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही काम कर सकते हैं। निजी कार्यालयों में 10 व्यक्तियों सेअधिक व्यक्ति एक साथ काम नहीं कर सकते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए राज्य में नगर निगमों, जिला कलेक्टर और आयुक्त को निर्देश दिया है। एक अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्रने ‘प्रोजेक्ट प्लैटिना’ लांच किया है। इस प्रोजेक्ट में कोरोना वायरस के 500 गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके ट्रायल मेडिकल शिक्षा एवं दवा विभाग के तहत आने वाले 17 मेडिकल कॉलेज और चार बीएमसी के कॉलेज में होंगे। आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रोजेक्ट प्लैटिना लॉन्च किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल है। बता दें कि प्लाज्मा थेरेपी या पैसिव एंटीबॉडी थेरेपी में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुके व्यक्ति के रक्त के प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे मरीज के इलाज में किया जाता है।

SHARE