Jammu and Kashmir: Two BSF soldiers martyred in terrorist attacks: जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमलों में बीएसएफ के दो जवान शहीद

0
542

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों केखातमें के लिए लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में पुलवामा में सेना ने हिजबुल के कमांडर नायकू को मार गिराया था इसके अलावा भी आतंकियों और उनका साथ द ेने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है। इस बीच श्रीनगर स्थित पांडाच में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए और बाद मेंउनकी मौत हो गई। बता दें कि मंगलवार को श्रीनगर के नवाकदल में हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी सेना ने मार गिराय थे। इनमें से एक अलगाववादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा जुनैद खान था। दूसरा आतंकवादी तारिक अहमद शेख पुलवामा का रहना वाला था।