अगले महीने से खुलेगा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब

0
338
kartarpur sahib
kartarpur sahib
आज समाज डिजिटल, इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने अगले महीने से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। करतारपुर गुरुद्वारे को खोलने का निर्णय ‘नेशनल कमांड एंड आॅपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) द्वारा शनिवार को लिया गया, क्योंकि 22 सितंबर को सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि है। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, एनसीओसी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए, अगले महीने से करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनमुति दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के कारण, भारत को 22 मई से 12 अगस्त के बीच ‘सी श्रेणी में रखा गया था और वहां से आने वाले लोगों को विशेष मंजूरी की जरूरत थी।
SHARE