Government insensitive and slanderous in talking to farmers – Sonia Gandhi: किसानों से बातचीत में सरकार असंवेदनशील और अंहकार में-सोनिया गांधी

0
169

आज कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के बड़ेलीडर शामिल हुए। इस बैठक में केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। किसान मुद्देसेलेकर अर्थव्यवस्था तक सभी मुद्दोंपर चर्चा हुई। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रदर्शन और उनके साथ चल रही बैठकों पर भी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जमकर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने बैठक मेंरिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित वायरल वाट्सएप चैट का मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह से समझौता किया गया। सरकार ने इसपर चुप्पी साधी हुई है। सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहींकी गईहै। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कोरोना टीकाकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी और इसे पूरा किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष नेकेंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है।

SHARE