Funding of 50 crores to incite riots in Hathras, CM Yogi said – will not let anyone’s plot succeed: हाथरस में दंगा भड़कानेकेलिए 50 करोड़की फंडिंग, सीएम योगी बोले- किसी की भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे

0
201

हाथरस कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बताया जा रहा है कि यूपी में दंगा भड़काने के लिए मॉरिशस से 50 करोड़ की फंडिंग की गई है। इस बात के खुलासे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी की भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी लोग समाज में वैमनस्य फैलाना चाहते हैं लोगों को भड़काना चाहते है और लड़वाना चाहते हैं उन्हें सफल नहीं होनेदेंगे। हम किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। इस तरह के लोगों केखिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम बोले कि अब उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आजादी के बाद सिर्फ दो एक्सप्रेसवे बन पाया था, लेकिन तीन सालों में तीन नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार ईडी की शुरूआती जांच में जानकारी आई है कि हाथरस कांड को बढ़ा कर जातीय हिंसा फैलाने का प्रयसा किया जा रहा था। इसके लिए मॉरीशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा और भी फंडिंग की गई है जो 100 करोड़ से अधिक रुपए की थी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

SHARE