for the first time in the last three months, new cases of corona have decreased by 47 thousand.: राहत की खबर, बीते तीन महीने में पहली बार कोरोन केनए मामले 47 हजार से कम हुए

0
199

कोरोना महामारी ने कई महीनों तक अपना विकराल रूप दिखाया है। लेकिन अब इस कोरोना की तीव्रता कुछ कम होती दिख रही है। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों की सं ख्या में कमी देखने को मिली। करीब तीन महीने में यह पहली बार हैजब बीते 24 घंटों में भारत में 46,791 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और मौतें भी कम हुई। बीतेचौबीस घंटे में केवल 587 मौते हुर्इं। बता दें कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में पहली बार देश में कोरोना के मामले 24 घंटे में 50 हजार के पार हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे मे कोरोना वायरस के 46791 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 587 लोगों की मौतें हुई हैं। इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्र्रीय ममले7,48,538 है जो कल की तुलना में 23,517 की गिरावट देखी गई है। वहीं, 67,33,329 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुकी हैं। कल से आज तक में कोरोना को हराने वालों में करीब 70 हजार की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं देश में कोरोना से अब तक 1,15,197 लोगों की मौत हो चुकी है।

SHARE