Fire again in Delhi, nine people including a six-month-old girl died: दिल्ली में फिर आग का कहर, छह माह की बच्ची समेत नौ लोगों की मौत

0
170

नई दिल्ली। दिल्ली में आग लगने से छह माह की बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हो गई। देश की राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके में बीती रात साढ़े बारह बजे के आस-पास तीन मंजिला इमारत में यह आग लगी। सबसे पहले इस तिमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। जिससे दम घुटने से छह माह की बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हुई। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के किराड़ी इलाके में मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी थी। जो बढ़ते-बढ़ते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से बच्चों और महिलाओं समेत एक ही परिवार के करीब 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण का अभी नहीं चल पाया है। हालांकि ऐसी जानकारी आ रही है कि आग के कारण घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। मौके पर दमकल की सात गाड़ियों पहुंची जिन्होंने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया। आग लगने के समय घर में बच्चों और महिलाओं समेत करीब 12 लोग मौजूद थे। जिन्हें तुरंत घर से निकालकर नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
फिलहाल 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की पहचान रामचंद्र झा(65), सुदरिया देवी(58), संजू झा(36), उदय चौधरी(33) उनकी पत्नी मुस्कान(26), उनके बच्चे अंजलि(10), आदर्श(सात) और तुलसी(6 महीने) के रूप में हुई है। जबकि एक महिला की पहचान होना अभी बाकी है। वहीं, पूजा(24), आराध्या(तीन) और सौम्या(10) की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि इसके पहले भी दिल्ली में भीषण आग लगने के कारण 44 लोगों की मौत हो गई थी। यह आग दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी थी। अनाज मंडी अग्निकांड में दिल्ली पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि दूसरी मंजिल पर लगे बिजली के सब-मीटर में आग लगी थी। आग लगने के दौरान जोरदार धमाका हुआ था और फिर आग आसपास फैल गई।

SHARE