FIR registered against director Anurag Kashyap in rape case: डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप मामले में एफआईआर दर्ज

0
421

बॉलीवुड में एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड से जुड़ी कई खबरें आई हैं। अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगा था। बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में वर्सोवा थाना मेंमामला द र्ज हुआ है। पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मयार्दा भंग करने का केस वसोर्वा पुलिस ने दर्ज किया है। बता दें कि यह घटना अगस्त 2013 में हुई थी। उस वक्त अभिनेत्री काम की तलाश में थी और वह इसके लिए वह अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। सतपुते ने कहा, “अनुराग कश्यप ने सबसे पहले मीटिंग आॅफिस में की उसके बाद अभिनेत्री को घर पर खाने पर बुलाया और तीसरी बार जब घर पर बुलाया तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया। गौरतलब है कि सोमवार को सतपुते और पीड़ित एक्ट्रेस ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने पहुंचेथे लेकिन उन्हें बतया गया कि अनुराग कश्यप का घर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में है। बाद मे ंवह वर्सोवा पुलिस स्टेशान पहुंचे और मंगलवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। शकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मयार्दा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

SHARE