Filling the nomination of Netaji after getting drunk: नशे में धुत होकर नेताजी गए नामांकन भरने, पहुंचे सलाखों के पीछे

0
329

उत्तर बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर नामांकन भरने पहुंचे पटना। एक निर्दलीय उम्मीदवार राजीव सिंह को हवालात की हवा खानी पड़ी। दरअसल बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है और नेताजी नशे में धुत होकर पर्चा भरने पहुंच गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बने हेल्पडेस्क के पास राजीव अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचने। उनके मुंह से शराब की बू आने पर वहां मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी सदर अनुमंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी, जिसके बाद उन्हें नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन के लिए जाने दिया गया। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिटर्निंग आफिसर ने राजीव को अपने कक्ष में बिठा कर रखा और उनकी जांच के लिए पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। मशीन से जांच के दौरान उनके शरीर में 117.6 एमएल शराब होने की पुष्टि होने पर उन्हें न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दरअसल अप्रैल 2016 में नीतीश सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।

SHARE