Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni apologizes for violence: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हिंसा के लिए मांगी माफी, दिल्ली पुलिस को बताया जिम्मेदार

0
239

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हुई घटना और किसान ट्रैक्टर रैली में हुईहिंसा के बाद देशभर में इसका विरोध शुरू हो गया है। किसान संगठनों ने कल ही इससे अपना पल्ला झाड़ लिया था। आज सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनोंकी ओर से मुख्य मंच से माफी मांगी गई। किसान नेता बलदेव सिरसा ने कहा कि आंदोलन को आगे भी मजबूत बनाना है तो इस तरह की घटनाएं नहीं हो, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बुधवार को मुख्य मंच सेदिल्ली में हुई हिंसा के लिए माफी मांगी। चढूनी ने कहा कि दिल्ली की हिंसक घटनाओं के लिए किसान संगठन माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि एक झंडा चढ़ाने की वजह से हम देश मे विरोध का सामना कर रहे हैं। कुछ लोगोंकेकारण हमारा आंदोलन बदनामी झेल रहा है। यह सब एक रणनीति के तहत हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को पहले ही कह दिया था कि शरारती तत्व हिंसा कर सकतेहैं। दीप सिद्धू जैसे लोगों ने आंदोलन को खराब करने का काम किया। किसान देश के वफादार थे है और रहेंगे। तिरंगा हमारी शान है और हम तिरंगे के लिए अपना सिर भी दे सकते हैं। साथ ही चढूनी ने केंद्र सरकार को भी इसकेलिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अब हमें बदनाम करना चाह रही है। हरियाणा और केंद्र सरकार छोटे छोटे मुद्दों पर किसान संगठनों और पंजाब व हरियाणा के किसानों में फूट डालने का काम कर रही है।

SHARE