Faisal Khan who offered prayers in the temple apologized: मंदिर में नमाज अदा करने वाले फैजल खान ने मांगी माफी, कहा- सद्भावना के लिए की थी इबादत

0
321

मथुरा के नंदगांव के नंदबाबा के मंदिर में नमाज पढ़ने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। मंदिर में नमाज की फोटो वायरल होने के बाद मामला मीडिया और सोशल मीडिया मेंउछलने लगा। जिसकेबाद अब सोमवार को एक निजी चैनल पर फैजल खान ने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि जब हम वहांनमाज पढ़ रहे थे तो कई लोग थे लेकिन हमें किसी ने कुछ नहीं कहा। हमारा इरादा किसी भी हालत में धार्मिक भावनाएं भड़काने का नहीं था। फैजल खान का कहना है कि वह किसी साजिश के तहत वहां नहीं गए थे। वह सद्भावना यात्रा पर गए थे। धोखे से नमाज नहीं पढ़ी है। एक निजी चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि एफाआईआर हुई है तो वही करेंगेजो एफआईआर दर्ज होने के बाद किया जा सकता है। गौरतलब है कि 29 अक्तूबर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली निवासी फैजल खान, मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ नंदबाबा मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान चारों ने सेवायत कृष्ण मुरारी गोस्वामी उर्फ कान्हा से भेंट की। चारों ने नंदबाबा मंदिर में दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। फैजल खान ने सेवायत कान्हा से श्रीराम कृष्ण एवं सनातन धर्म के विषय में चर्चा की। आरोप है कि फैजल खान और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर परिसर में नमाज अदा की। इस मामले के बाद सोमवार को मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया गया। उनका कहना था कि साथियों से फोटो खिंचवाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। रविवार को देर शाम को मंदिर के सेवायतों ने थाना बरसाना में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

SHARE