Factory building in Ludhiana, landlord dies, three dead, many stranded: लुधियाना मेंफैक्टरी इमारत जमींदोज, तीन की मौत, कई फंसे

0
219

नई दिल्ली। एक फैक्टरी की छत को जैक लगाकर उपर उठाया जा रहा था जिसमें हादसा हुआ और इमारत जमींदोज हो गई। दरअसल पंजाब के लुधियाना शहर मेंसोमवार को बाबा मुकंद सिंह नगर मेंएक फैक्टरी की बिल्डिंग ढह गई। फैक्ट्री की इमारत केढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में अभी पांच और मजदूरों के फंसे होनेकी संभावना बताईजा रही है। ज्ञात हो कि इस इमारत की दूसरी मंजिल के लेंटर को जैक लगाकर उठाया जा रहा था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित दमकल विभाग की टीमें घटना स्थल पर पहुंचकर सहायता में जुट गई और मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने की कवायद चालू है। हालांकि इस हादसे के बाद नगर निगम पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार पुरानी इमारत को दूसरी मंजिल की छत को जैक से उठाने की अनुमति कैसे दी गई। अगर निगम से कोई परमिशन नहीं ली गई है, तो फिर निगम अफसरों ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की। पुलिस ने फैक्टरी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मुकंद सिंह नगर में जसमेल सिंह एंड संस की पुरानी फैक्टरी है। बीते कुछ दिन से फैक्टरी की दूसरी मंजिल के लेंटर को ऊपर उठाने का काम चल रहा था। सोमवार सुबह लगभग चार बजे 40 मजदूर काम में जुटे थे। सारा काम पूरा हो चुका था। सुबह दस बजे जैक हटाया गया तो फैक्टरी की पहली मंजिल की छत नीचे गिर गई। इसके साथ ही इमारत ढह गई। एक दम मिट्टी का गुबार उठा। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे और किसी तरह इमारत में फंसे कुछ मजदूरों को वहां से निकाल लिया।

SHARE