Election Commission banned Anurag Thakur and Pravesh Verma: चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर लगाया बैन

0
267

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विवादित टिप्पणी करने के लिए चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर चुनावी प्रचार करने से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया है। इस कार्रवाई के पहले ही चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने पर इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों में से हटाने का आदेश भाजपा को दिया था।

इसके बाद अब इन दोनों के प्रचार करने पर ही कुछ घंटों का बैन लगाा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने नारे लगवाए थे- ‘देश के गद्दारों को, गोली मारों… को’। वहीं चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया था। चुनाव आयोग ने उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक का समय दिया था। भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी विवादित टिप्पणी में कहा था कि ‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’

SHARE