Did PM Modi’s magic work again? Where NDA rallies everywhere: क्या फिर पीएम मोदी का जादू चला? जहां की रैलियांहर जगह एनडीए को बढ़त

0
201

बिहार विधानसभा चुनाव केनतीजे आज आ रहे हैं। जिसमें एनडीए की सरकार दोबारा बनती नजर आ रही हैहालांकि इस बार सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए। एग्जिट पोल में कहा गया था कि तेजस्वी और महागठबंधन को बहुमत मिल सकता है और बिहार में उनकी सरकार बन सकती है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। बिहार केलोगों ने फिर से नीतिश के सुशासन को ही अपनाया हैऐसा प्रतीत हो रहा है। शुरूआती रुझानों में बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी हिट होती दिख रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां की थी। पीएम मोदी ने बिहार में 12 रैलियां कीं थीं। सासाराम, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज मेंउन्होंने चुनावी रैलियों को संबोधित किया था और एनडीए को जिताने की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां रैली की है, अधिकांश जगहों पर एनडीए उम्मीदवारों को बढ़ता मिलती दिख रही है। दरभंगा मेंएनडीए को दस में नौ सीटों बढ़त मिली हुई है। मुजफ्फुर में भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा भी आगे हैं। साथ ही पटना मेंअधिकांश सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। सहरसा सीट की बात करें तो यहां भी बीजेपी के आलोक रंजन आरजेडी की बहुचर्चित प्रत्याशी लवली आनंद से आगे चल रहे हैं।

SHARE