Defense Minister to visit China border on Dussehra amid tension over LAC with China: चीन के साथ एलएसी पर तनाव के बीच रक्षामंत्री दशहरे पर करेंगे चीन बॉर्डर का दौरा

0
242

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार जारी है। लंबे समय से पूर्वी लद्दाख में भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। एलएसी पर शांति बनाने के लिए दोनों देशों के बीच कई बैठकों का दौर हो चुका है। लेकिन अब तक एलएसी पर तनावपूर्ण माहौल को खत्म करने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। इस सबके बीच भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दशहरा के मौके पर चीन के साथ लगते बार्डर पर शस्त्र पूजा करेंगे। दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम का दौरा करेंगे ओर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों का सामना कर रहे भारतीय सेना के जवानों के मनोबल को बढ़ाएंगे। यहां वह दशहरा पर शस्त्र पृजा भी करेंगे। रक्षा सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 23-24 अक्टूबर को सिक्किम पहुंचेगें। वहां वह कई रोड प्रोजेक्ट्स, पुल आदि का उद्घाटन करेंगे। यह सड़कें और पुल आम नागरिकों के अलावा, सेना के जवानों की आवाजाही और उनके हथियारों को सीमा पर पहुंचाने के लिए काफी काम आएंगे। रक्षा मंत्री के हिंदू परंपरा के अनुसार सिक्किम में चीन की सीमा के पास तैनात स्थानीय इकाइयों में से एक के साथ ‘शस्त्र पूजा’ करने की भी संभावना है। सिक्किम दौरे पर राजनाथ सिंह फॉरवर्ड इलाकों का भी दौरा करेंगे, जहां पर भारत के बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। उनके साथ टैंक्स समेत कई हथियार भी हैं, जोकि चीन द्वारा किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैनात किए गए हैं।

SHARE