Corona virus – 80% new cases found in six states, 291 deaths in the country: कोरोना वायरस- छह राज्यों मेंमिल रहे 80 फीसदी नए मामले, देश में 291 मौतें

0
226

कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नए मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 62 हजार 258 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि नए मामलों में से 80 प्रतिशत छह राज्यों में हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बीते 26 घंटों में कोरोना से हुई जितनी मृत्यु हुई है उसका 76 प्रतिशत पांच राज्यों में है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में देश में 291 लोगों की जान चली गई। मरनेवालों मेंसे 75.6 प्रतिशत मामले, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक से हैं। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र मेंहुर्इं। यहां 112 मौतें की हुईहैं। इसके बाद पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कोरोना वायरस मामले में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। जहां एक दिन में 36 हजार 902 नए मामले आए हैं। इसके बाद पंजाब में 3122, छत्तीसगढ़ में 2665, कर्नाटक में 2566, गुजरात में 2190 और मध्य प्रदेश में 2 हजार 91 नए मामले आए हैं।

SHARE