Corona havoc in villages – 35 deaths in 15 days in villages of Uttarakhand: गावों में कोरोना कहर- उत्तराखंड के गावों में 15 दिन में 35 की मौत

0
264

यूपी के गावों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गावों में बुखार खांसी के बाद लोगों की मौत हो रही है उसी प्रकार उत्तराखंड में भी अब मामले सामने आने लगे हैं। रुड़की और आसपास के गांवों में भी संक्रमण का कहर दिख रहा है। रुड़की तहसील के नारसन ब्लॉक के लिब्बरहेड़ी गांव में बीते 15 दिनों में हर रोज औसतन दो तीन लोगों की मौत हो रही है7 गांव वालों की माने तो मई में अब तक 35 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इस गांव का हाल यह है कि हर तीसरा घर संक्रमण की चपेट में हैं। पूरे गांव में इस समय 500 लोग बीमार हैं। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि यहां के लोग कोविड-19 टेस्ट भी नहीं करा रहेहैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी यहां कोई टीम नहीं पहुंची है। इस समय उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना संक्रमण अब गांवों में फैल रहा है। गांवों मेंआज भी लोग न इतनी साफ सफाईरखते हैंन ही लोगों में इस बीमारी को लेकर इतनी सर्तकर्ता है। शहरों से ज्यादा अब कोरोना गांवों मेंफैल रहा हैजो अच्छी बात नहीं कही जा सकती। गांवों में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ नहींहै। न बड़ेअस्पताल हैंन ही अच्छे डाक्टर हैं। नारसन ब्लॉक के लिब्बरहेड़ी गांव की स्थिति भी बहुत चिंताजनक बनी हुई है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जो कोरोना पूरे विश्व में तबाही मचाने केबाद अब भारत में अपना विकराल रूप दिखा रहा है, लेकिन इस गांव के लोग अभी भी इसे संदिग्ध बुखार मान रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार लिब्बरहेड़ी में आज से करीब एक महीने पहले सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच 24 अप्रैल को गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई। सामान्य मौत मानकर लोगों ने इस घटना पर ध्यान नहीं दिया। इसके दो दिन बाद फिर एक मौत हुई। ऐसे में 30 अप्रैल तक गांव में चार मौतें हुई। ये मौतें लोगों में चर्चा बनने लगी।

कोविड के कारण ही मौतें हुई हैं, यह नहीं कहा जा सकता। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गया था, इस दौरान 80 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से एक व्यक्ति की ही रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रविवार से स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गांव में जांच करेगी।
– पूरण सिंह राणा, अपर उपजिलाधिकारी रुड़की

SHARE