Conflicts between PM Narendra Modi and Home Minister Amit Shah between the two – CM Bhupesh Baghel: पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयान अगल, दोनों के बीच मनमुटाव- सीएम भूपेश बघेल

0
519

नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए और अब भी कई स्थानों पर जारी है। इसे लेकर गृहमंत्री ने कहा था कि हम पूरे देश में एनआरसी लाने वाले हैं। जबकि इस मुद्दे पर हिंसात्मक प्रदर्शन होने लगे तब पीएम मोदी ने कहा था कि अभी तो एनआरसी पर चर्चा भी नहीं हुई है। अब अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बारे में कहा कि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मनमुटाव है जिससे देश पिस रहा है। बघेल ने रायपुर इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह जी कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा और प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगा। उन्होंने पूछा कि सवाल इस बात का है कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन बोल रहा है। प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं वह सही हैं कि गृह मंत्री जी कह रहे हैं कि वह सही है। उन्होंने दावा किया कि दोनों के बीच में मनमुटाव हो गया है और इसके कारण पूरा देश पिस रहा है और इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। बता दें कि बघेल ने आरोप लगाया कि देश में इस समय महंगाई है, मंदी है, बेरोजगारी है। इन सभी बड़ी समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। चर्चा हो रही हैं तो केवल नागरिकता की। आप भारत के नागरिक हैं यह सवाल ही आपको सबसे बड़ा अपमान करने वाला है। यह पूछते हैं कि आपके माता-पिता की जन्म तिथि क्या है, कितने लोग बता सकते हैं कि उनके माता-पिता की जन्म तिथि क्या है। एनआरसी को लेकर असम में लोग परेशान हुए हैं। छत्तीसगढ़ में भी गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले लोगों के पास न तो जमीन है न ही वह पढ़े लिखे हैं। वह स्कूल भी नहीं गए। वह कैसे प्रमाणित करेंगे कि वह भारत के नागरिक हैं। जब प्रमाणित नहीं होगा फिर एहसान करेंगे कि फिर से आवेदन दो तुमको हिंदुस्तानी बना रहे हैं।

SHARE