सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख का वकील किया गिरफ्तार

0
356

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने अपने सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) को देशमुख की टीम से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार अनिल देशमुख के वकील को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। मामले में अब तक सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई एक्शन मोड में दिख रही है।

बुधवार को केंद्रीय एजेंसी ने देशमुख के दामाद गौरव चतुवेर्दी और वकील आनंद डागा से पूछताछ की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई को अब तक चतुवेर्दी की संलिप्तता का पता नहीं चला है और उन्हें जाने दिया गया। सीबीआई ने बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश पर एक प्रारंभिक जांच शुरू की थी।  जानना जरूरी है कि देशमुख को कथित तौर पर क्लीन चिट देने संबंधी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट शनिवार रात उजागर हो गई थी। इस रिपोर्ट के लीक होने की जांच शुरू की जिसमें पता चला कि देशमुख की टीम ने एजेंसी के एक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत देकर उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। बता देंं कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद देशमुख ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

SHARE