BJP joins Mamata Banerjee’s teasing with ‘Jai Shri Ram’ slogan: ममता बनर्जी के जय श्री राम’ नारे से चिढ़के कारण भाजपा ज्वाइन की

0
197

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मेंचुनावों के लिए पार्टियांऔर नेता अपनी जीत के लिए पूरी तैयारी कर रहेंहैं। कई नेताओंका पार्टियां बदलने का भी क्रम लगातार जारी है। इस बीच बंगाल मेंटीवी सीरियल रामायण मेंभगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भाजपा मेंशामिल हुए। हालांकि वह चुनाव नहींलड़ेंगे लेकिन वह चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा मेंशामिल होने के बाद 27 मार्च से बंगाल चुनाव में पार्टी राइट विंग वाले (दक्षिणपंथी) वोटरोंका रुझान उनकी ओर होगा। मीडिया के सामने भाजपा में शामिल हुए अरुण गोविल ने कहा कि ‘जय श्री राम’ कहने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी के ‘जय श्री राम’ के नारे से चिढ़की वजह से मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। अरुण गोविल ने कहा कि यह कोई राजनीतिक नारा नहीं है। बल्कि यह हमारे लिए एक जीवनशैली है, यह हमारी संस्कृति और मूल्यों का द्योतक है। अभिनेता अरुण गोविल ने रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल में वर्ष 1987 में राम की भूमिका निभाई थी। भाजपा में शामिल गोविल ने कहा कि उन्हें देश के लिए कुछ करने का एक मंच मिला है। गोविल (63) हिंदी और भोजपुरी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यह नारा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का हथियार बना था, जब 42 में से 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और बंगाल में अपना रास्ता बनाया था। बता दें कि बीते साल कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा था और इस दौरान दूरदर्शन ने रामायण सीरियल फिर से प्रसारित किया था। जिससे अरुण गोविल एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे।

SHARE