BJP hit back at Rahul on ‘dictator’ statement, you won’t understand, Mahatma Gandhi only from M: ‘तानाशाह’ वालेबयान पर भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, आप नहीं समझेंगे, एम से ही महात्मा गांधी

0
441

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि दुनिया में कई तानाशाह के नाम एम से शुरू होते हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में दुनिया के कई तानाशाहों केनाम लिख कर इसे ट्वीट किया । वायनाड सेसांसद राहुल गांधी ने उदाहरए के लिए मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, हुस्नी मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो, मुशर्रफ के नाम भी दिए। जिसके बाद राहुल गांधी का जोरदार पलटवार भाजपा की ओर से किया गया। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा एम से महात्मा गांधी भी थे। भारत की मिट्टी की बात ही अलग है, ये तानाशाह नहीं बुद्ध और महावीर की वसुधा है। छोड़िये आप नहीं समझेंगे राहुल जी। राहुल गांधी केतानाशाह वाले बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘अंजान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अधिकतर तानाशाहों के नाम एम से शुरू होते हैं। मैंने उनसे पूछा है कि मोहनदास करमचंद गांधी अहिंसा के पुजारी थे जो सारे विश्व में जाने जाते हैं। उनका नाम भी एम शब्द से शुरू होता है।