Bihar floods, corona, invasive lightning strikes, lives of thousands of people in crisis ..: बिहार पर बाढ़, कोरोना, आकशीय बिजली की मार, हजारों लोगों का जीवन संकट में..जानेक्या है हाल

0
527

पटना। बिहार इस समय प्रकृति की मार झेल रहा है। कही ंबाढ़ का कहर तो कहीं कोरोना का कहर साथ में आकाशीय बिजली ने भी अब तक सैंकड़ोंजाने ले ली है। इस समय बिहार मेंहालात यह हैं कि राज्य की बड़ी नदियां कोसी और गंडक अपनेउफान पर हैं। वहीं दूसरी ओर नेपाल ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। नेपाल की ओर से भी बिहार में परेशानी खड़ी की जा रही है। नेपाल बांध खोलकर रोज पानी बिहार में छोड़ रहा है जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और नदिंया उफान पर आ रहीं हैं। बढ़ते जल स्तर के कारण गांवों में पानी भर रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चमी चंपारण के अलावा गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी और दरभंगा के लिए अलर्ट जारी किया है। बागमती नदी और गंडक नदी मेंपानी का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों को उंचे स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है। दर्जनों गांव पानी मे डूब चुके हैं और हजारों लोग इस बाढ़ की स्थिति केकारण परेशान हैं। कोसी नदी का जल स्तर उपर आने के कारण वहां के आसपास का इलाका पूरी तरह डूब चुका हैं। प्रशासन की ओर से नदी के निचले इलाकों में बसे गांवों से सैकड़ों लोगों को बाहर नि काला जा रहा है।

SHARE