Bappa at the border !! बॉर्डर पर बप्पा !!

0
184

गणपति बप्पा का आगमन होने वाला है। इस बार बप्पा पूरे देश में स्थापित होने के साथ ही बॉर्डर पर भी स्थापित होंगे। बॉर्डर पर स्थापित होकर वह हमारे सैनिकों की रखवाली करेंगे गणपति बप्पा । हालांकि हमारे सैनिकों में जोश और दम देखकर अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है। सैनिकों की और सुरक्षा करने के लिए बप्पा को बॉर्डर पर विराजमान करवाया जा रहा है। बता दें कि एक महिला कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद तनाव के बीच गणपति बप्पा बॉर्डर पर विराजमान करवाने जा रही है। कश्मीर के पुंछ इलाके से सटे बॉर्डर पर एक कश्मीरी पंडित महिला मुंबई से गणपति लेकर पुंछ जा रही है ताकि बॉर्डर पर पाकिस्तान का सामना कर रहे सैनिकों को बप्पा का आशीर्वाद मिल सके । यू तो पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए हमारी सेना के जवान की हुंकार ही काफी है । पर अब सैनिकों को आशीर्वाद मिलेगा प्यारे गणपति बप्पा का । भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर 10 दिनों तक तैनात होने जा रहे है भगवान गणेश। दरअसल किरण ईशर नाम की एक कश्मीरी पंडित महिला जो कश्मीर के पुंछ में रहती है और बिल्कुल बॉर्डर से सटे इलाके में गणपति बप्पा की स्थापना करने जा रही है। इसके लिए वो बाकायदा मुंबई में मूर्ति लेने पहुंची हैं जो 3 दिन बाद पुंछ पहुँचेगी। इसे “किंग आॅफ छडउ” का नाम दिया गया है। मूर्ति को ट्रेन के जरिये जम्मू ले जाया जाएगा और फिर जम्मू से पुंछ तक आर्मी की निगरानी में लेकर जाया जाएगा। पूरे 10 दिनों तक धूमधाम से गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा होगी। आर्मी भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेंगे। वहीं मुंबई में इस मूर्ति को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
बॉर्डर पर सैनिकों के लिए गणपति बप्पा को विराजमान करने वाली ईशर दीदी का कहना है कि ये उनका चौथा साल है पिछले 3 साल भी उन्होंने गणपति की स्थापना की थी। उनका मानना है कि इससे हमारे सैनिकों को हौसला मिलेगा और बप्पा के आशीर्वाद से बॉर्डर पर तनाव कम होगा। बप्पा विघ्नहर्ता है और उनके आशीर्वाद से बॉर्डर पर शांति आएगी। जम्मू कश्मीर के पूरे बॉर्डर इलाके में ये एकमात्र ऐसा गणपति है जिसकी स्थापना की जाती है इस बार भी बिना डर और आर्मी की सुरक्षा में बॉर्डर पर गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देगी।

SHARE