Antilia case – where the body of Mansukh Hiren was found, another body was found there: एंटीलिया केस- जहां मिली मनसुख हिर ेन की लाश वहांएक और शव बरामद

0
248

नईदिल्ली। महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया केबाहर संदिग्ध कार में विस्फोटक और धमकी भरा खत मिलनेसे हड़कंप मच गया था। बाद में कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत हो गईथी। मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा के रेती बंदर जगह पर मिला था। उसी स्थान पर एक और लाश बरामद की गई है। बता दें कि 5 मार्च को स्कॉर्पियो के कथित मालिक मनसुख हिरेन का शव पुलिस ने यहां सेबरामद किया था। एंटीलिया के बाहर खड़ी संदिग्ध स्कार्पियो के मालिक मनसुख ने इस गाड़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में महाराष्ट्र का आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने सचिन वाझे समेत 25 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। साथ ही कार के मालिक की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है और उनकेसवालों केघेरे में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे भी हैं, जिन्हें बीते दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया था और बाद में फिर निलंबित भी कर दिया गया। हिरेन की पत्नी ने वाझे पर उनके पति की मौत में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। एटीएस सूत्रोंकेअनुसार जब व्यापारी मनसुख हिरेन पानी में गिरे तो वह जिंदा थे। उनकी मौत के बारे में यह जानकारी डायटम जांच (डूबकर मौत से संबद्ध मेडिकल जांच) मिली है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि डायटम जाचं रिपोर्ट बताती है कि जब वह (हिरेन) पानी में गिरे थे तब वह जिंदा थे। उनके फेफड़े में पानी घुस जाने का पता चला है। हमने इस डायटम बोन नमूने को हरियाणा स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा है।

SHARE