यूपी मेंतीन आईपीएस अधिकारियों को गंभीर आरोपों के तहत समय से पहले ही सेवा निवृत्त कर दिया गा। गृहमंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों को सरकारी सेवा लायक नहीं पाया जिसके बाद उन्हें समय सेपहले ही रिटायर कर दिया गया। इन तीनों आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोपों की बात कही गई है। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय से पहले रिटायरमेंट दी गईजिसकी जानकारी अमिताभ ठाकुर नेअपने ट्विटर पर भी दी। अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थे। अमिताभ ठाकुर के अलावा आईपीएस राजेश कृष्ण और आईपीएस राकेश शंकर को भी स्क्रीनिंग कमेटी ने समय से पहले ही रिटायर कर दिया। बता दें कि राजेश कृष्ण सेना नायक 10वीं बटालियन बाराबंकी में तैनात थे। पुलिस भर्ती घोटालेमें उनका नाम सामने आया था। जबकि राकेश शंकर डीआईजी स्थापना की पोस्ट पर थे। देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में राकेश शंकर की भूमिका संदिग्ध मानी गई थी।
Amitabh Thakur and two other IPS retired prematurely in UP: यूपी में अमिताभ ठाकुर सहित दो अन्य आईपीएस को समय से पहले किया गया रिटायर
RELATED ARTICLES