Air Force is ready to respond to any daring on LAC – Air Chief: एलएसी पर किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है वायुसेना- वायुसेना प्रमुख

0
178

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच एलएसी पर तनाव जारी है। पूर्वी लद्दाख मेंसीमा विवाद केबीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य असहज स्थिति होने की बात कही। यहां पर ना ही युद्ध की स्थिति है और ना ही शांति बनी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी तरह की परिस्थति का और किसी भी हिमाकत का सही जवाब देने को तैयार हैं। गौरतलब है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीतेपांच महीने सेतनाव बरकरार है। इस बीच एक बार चीन के सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी और उसमेंभारत के बीस जवाान शहीद हुए थे। इस हिंसक झड़प में चीन के भी सैनिक हताहत हुए थे लेकिन चीन ने अपने सैनिकों की संख्या छुपा ली थी। आज एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वायुसेना किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। भारतीय वायु सेना ने तेजी के साथ हर स्थिति का जवाब दिया है और क्षेत्र में किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायु सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमारे उत्तरी सीमाओं पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य असहज स्थिति में है। यहां न तो कोई युद्ध की स्थिति है और न कोई शांति की।  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चिनूक, अपाचे और अन्य विमानों के बेड़े के साथ राफेल लड़ाकू विमानों के आने से वायुसेना को मजबूत रणनीतिक क्षमता हासिल हुई है। भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में वायुशक्ति हमारी जीत मेंअहम कारक रहेगी।

SHARE