A fire broke out in a hospital in Noida, fire brigade engaged in extinguishing the fire: नोएडा के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, आग पर काबू पा लिया गया

0
296

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा के एक अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यूपी के नोएडा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार की सुबह आग लग गई। अस्पताल में फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। एक अधिकारी ने आज यहां इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सुबह आठ बजे के आस-पास फोन किया गया जिसके बाद अस्पताल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गर्इं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यूपी ने अस्पताल की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है और डाक्टर, मरीज दोनों ही अस्पताल से बाहर की ओर निकल रहें हैं।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया, यहां तक कि ओटी में भर्ती मरीजों को भी डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला।  दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।